New variant of coronavirus in india casesMutation continues even after the delta variant of Kovid-19 and now it is being told that new variants will be born in the coming times. According to the World Health Organization, when a virus replicates itself or creates its own feature, sometimes there is a slight change in it, which is normal for a virus. These changes are called mutations. As you all know that since the beginning of the Novel Coronavirus, it has appeared in many forms and is wreaking havoc all over the world.
कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट के बाद भी म्यूटेशन जारी है और अब बताया जा रहा है कि आने वाले वक्त में नए वेरिएंट पैदा होंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के अनुसार, जब कोई वायरस खुद की नकल करता है या अपने ही फीचर का निर्माण करता है तो कभी-कभी उसमें थोड़ा बदलाव देखने को मिलता है, जो एक वायरस के लिए सामान्य है। इन्हीं परिवर्तनों को म्यूटेशन कहा जाता है। जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि नोवेल कोरोनावायरस की शुरुआत के बाद से इसके कई रूप सामने आ चुके हैं और दुनिया भर में कहर बरपा रहे हैं। डेल्टा वेरिएंट को दूसरी लहर का जिम्मेदार बताया जा रहा है। इसके बाद अब एक नया स्ट्रेन, डेल्टा प्लस में बदल गया है जो बहुत घातक बताया जा रहा है।
#Coronavirus #Newvariants